Thursday, May 29, 2025
Hometrendingरितु मिढा की चतुर्थ पुण्यतिथि पर 29 मई को होंगे विभिन्‍न आयोजन

रितु मिढा की चतुर्थ पुण्यतिथि पर 29 मई को होंगे विभिन्‍न आयोजन

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com कांग्रेस नेता एवं समाजसेवी अरविंद मिढा की पत्‍नी रितु मिढा की चतुर्थ पुण्यतिथि पर श्री रामप्रकाश मिढ़ा चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से 29 मई को विभिन्‍न आयोजन होंगे।

ट्रस्ट के अध्‍यक्ष मिढा ने बताया कि गौमाता की महाप्रसादी व भजन कीर्तन- प्रातः 9 बजे होगा श्रीगंगा जुबली पिंजरा पिरोल, पूगल फांटा, बीकानेर में होगा। इसी तरह गौमाता के लिए कुण्डियों का व पक्षियों के लिए पालसियों का वितरण निवास स्थान 1/208, मुक्ताप्रसाद नगर से सुबह 11 बजे से होगा। इसके बाद सुखमनी साहिब पाठ सायं 6 बजे, श्री रहिदास साहिब पाठ सायं 7:15 बजे, सायं 7:30 से 8 बजे तक कीर्तन एवं अरदास गुरुद्वारा लालगढ़ में होगा।

Ad Ad Ad Ad
- Advertisment -

Most Popular