Wednesday, May 14, 2025
Hometrendingकांग्रेस के पूर्व विधायक बने बीजेपी की सहयोगी पार्टी के प्रदेश अध्‍यक्ष,...

कांग्रेस के पूर्व विधायक बने बीजेपी की सहयोगी पार्टी के प्रदेश अध्‍यक्ष, राजस्‍थान का चार्ज मिला

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) ने कांग्रेस के पूर्व विधायक जोगिंदर सिंह अवाना को राजस्‍थान प्रदेश अध्‍यक्ष नियुक्‍त किया है। राजस्थान में अपनी संगठनात्मक ताकत को और मजबूत करने की दिशा में आरएलडी का यह एक महत्वपूर्ण कदम बताया जा रहा है। आपको बता दें कि अवाना पहले बहुजन समाज पार्टी में थे। इसके बाद कांग्रेस में शामिल होकर विधायक बने।

अवाना ने 2018 के राजस्थान विधानसभा चुनाव में नदबई सीट से बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के टिकट पर जीत हासिल की थी। इस जीत ने उन्हें एक मजबूत क्षेत्रीय नेता के रूप में स्थापित किया। इसके बाद 2023 के विधानसभा चुनाव में अवाना कांग्रेस के टिकट पर नदबई से मैदान में उतरे, लेकिन इस बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा। गत 12 अप्रैल को उन्होंने कांग्रेस छोड़कर आरएलडी का दामन थामा, जिसे राजस्थान की राजनीति में एक बड़े बदलाव के रूप में देखा गया।

आपको बता दें कि जोगिंदर सिंह अवाना की नियुक्ति को राजस्थान में आरएलडी के लिए एक रणनीतिक कदम माना जा रहा है। अवाना का जाट समुदाय के बीच गहरा प्रभाव और नदबई जैसे क्षेत्रों में उनकी मजबूत पकड़ पार्टी के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। इसके अलावा, जयंत चौधरी ने अवाना की शपथ के दौरान कहा था कि उनकी नियुक्ति से पार्टी को राजस्थान में नया जोश मिलेगा और यह ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों के हितों को मजबूती देगी।

Ad Ad Ad Ad
- Advertisment -

Most Popular