Wednesday, May 14, 2025
Hometrendingआईपीएल मैच से पहले एसएमएस स्‍टेडियम को बम से उड़ाने की फिर...

आईपीएल मैच से पहले एसएमएस स्‍टेडियम को बम से उड़ाने की फिर मिली धमकी

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम को बम से उड़ाने की एक बार फिर धमकी मिली है। बीते एक सप्‍ताह में चौथी बार ऐसी धमकी मिली है। इसे देखते हुए पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच शुरू कर दी गई है। स्टेडियम की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है और 24 घंटे निगरानी की जा रही है। आपको बता दें कि आने वाले दिनों में यहा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के तीन मुकाबले होने है।

जानकारी के अनुसार, बुधवार को राजस्थान खेल परिषद की आधिकारिक ईमेल आईडी पर धमकी मिली, जिसमें ‘ऑपरेशन प्रभाकर दिविज’ और HMX बम का जिक्र करते हुए कहा गया कि भारत में पाकिस्तान के स्लीपर सेल सक्रिय हैं और ऑपरेशन सिंदूर के तहत अस्पतालों को भी उड़ाने की चेतावनी दी गई है।

इससे पहले मंगलवार को भी इसी ईमेल पर एक धमकी भरा संदेश आया था, जिसमें स्टेडियम को उड़ाने के साथ-साथ एक 2003 के बलात्कार मामले में न्याय दिलाने की मांग की गई थी। मेल में आरोपी और उसके परिवार की जानकारी साझा करते हुए एक करोड़ रुपये की दहेज प्रताड़ना और लोन जैसी जानकारियां भी भेजी गई थीं।

इधर, राजस्थान खेल परिषद के सचिव राजेंद्र सिंह सिसोदिया ने कहा कि यह चौथी बार है जब सवाई मानसिंह स्टेडियम को उड़ाने की धमकी मिली है। हमने पुलिस को सूचना दे दी है और साइबर एक्सपर्ट्स इस मामले की जांच में जुट गए हैं।

Ad Ad Ad Ad
- Advertisment -

Most Popular