







जयपुर Abhayindia.com राजधानी के वैशाली नगर में कांग्रेस नेता संदीप चौधरी के घर पर लूट की वारदात सामने आई है। बताया जा रहा है कि संदीप चौधरी के घर में काम करने वाले नौकर पति-पत्नी ने ही साजिश रचते हुए परिवार को नशीला पदार्थ खिलाकर घर में लूटपाट की। यह वारदात रविवार देर रात की बताई जा रही है। सोमवार सुबह जब संदीप चौधरी को होश आया तो उन्होंने घर में फैली अव्यवस्था देखकर लूट की आशंका जताई और तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की।
पुलिस के अनुसार, नौकर दंपती घटना के बाद से फरार हैं। उनकी तलाश में पुलिस ने जयपुर से बाहर जाने वाले सभी मार्गों पर नाकेबंदी कर दी है और संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। पुलिस टीमें लगातार प्रयास कर रही हैं कि जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जा सके। बता दें कि संदीप चौधरी राजस्थान सरकार के बंजर भूमि विकास बोर्ड के अध्यक्ष रह चुके हैं और कांग्रेस के सक्रिय नेता हैं। पुलिस इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए सभी पहलुओं की जांच कर रही है।



