Thursday, May 1, 2025
Hometrendingगर्मियों की छुट्टियों में यात्रियों की सुविधा के लिए स्पेशल रेलसेवाओं का...

गर्मियों की छुट्टियों में यात्रियों की सुविधा के लिए स्पेशल रेलसेवाओं का होगा संचालन

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com रेलवे की अेार से गर्मियों की छुट्टियों में अतिरिक्त यात्री यातायात को ध्यान मे रखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन किया जा रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार-

1. गाडी संख्या 01434/01433, सांगानेर (जयपुर)-पुणे-सांगानेर (जयपुर) साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा

गाडी संख्या 01434, सांगानेर (जयपुर)-पुणे साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 01.05.25 से 26.06.25 तक सांगानेर से प्रत्येक गुरूवार को 11.35 बजे रवाना होकर शुक्रवार को 09.30 बजे पुणे पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 01433, पुणे-सांगानेर (जयपुर) साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 07.05.25 से 25.06.25 तक पुणे से प्रत्येक बुधवार को 09.45 बजे रवाना होकर गुरूवार को 05.40 बजे सांगानेर पहुॅंचेगी। इस गाडी में 01 सैकण्ड एसी, 05 थर्ड एसी, 10 द्वितीय शयनयान, 04 द्वितीय साधारण श्रेणी एवं 02 गार्ड डिब्बों सहित कुल 22 डिब्बें होंगे।

2. गाडी संख्या 09701/09702, ढेहर का बालाजी (जयपुर)-चूरू-ढेहर का बालाजी (जयपुर) स्पेशल रेलसेवा

गाडी संख्या 09701, ढेहर का बालाजी (जयपुर)-चूरू स्पेशल रेलसेवा दिनांक 01.05.25, 02.05.25, 04.05.25, 06.05.25, 08.05.25 व 09.05.25 को (07 ट्रिप) ढेहर का बालाजी से 18.40 बजे रवाना होकर 23.30 बजे चूरू पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09702, चूरू-ढेहर का बालाजी (जयपुर) स्पेशल रेलसेवा दिनांक 02.05.25, 03.05.25, 05.05.25, 06.05.25, 07.05.25, 09.05.25 व 10.05.25 को (07 ट्रिप) चूरू से 04.00 बजे रवाना होकर 09.00 बजे ढेहर का बालाजी पहुॅंचेगी।

यह रेलसेवा मार्ग में नींदड बैनाड, चौमू सामोद, गोविन्दगढ मलिकपुर, छोटा गुढा, रींगस, पलसाना, सीकर, लक्ष्मणगढ सीकर, फतेहपुर शेखावाटी, रामगढ शेखावाटी, बिसाऊ एवं चूरू स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इस रेलसेवा में 09 साधारण श्रेणी व 02 गार्ड डिब्बों सहित 11 डिब्बे होंगे।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular