Wednesday, April 16, 2025
Hometrendingराजस्‍थान में नई जिला कांग्रेस कमेटी और पुनर्गठन के प्रस्ताव पर लगी...

राजस्‍थान में नई जिला कांग्रेस कमेटी और पुनर्गठन के प्रस्ताव पर लगी मुहर, अब होंगी 50 जिला कांग्रेस कमेटी

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com राजस्थान कांग्रेस ने जिलों की संख्या बढ़ाने और पुनर्गठन के प्रस्ताव को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की मंजूरी मिलने के बाद सोमवार को संगठन में महत्वपूर्ण बदलाव किया है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने नई जिला कांग्रेस कमेटी और पुनर्गठन के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी है। राजस्थान में अब 50 जिला कांग्रेस कमेटी होंगी।

अलवर जिले की डीसीसी में 6 विधानसभा सीट (थानागाजी, अलवर ग्रामीण, अलवर शहर, रामगढ़, राजगढ़-लक्ष्मणगढ़ और कठूमर), भरतपुर डीसीसी में 4 विधानसभा क्षेत्र (भरतपुर, नदबई, वैर और बयाना), अजमेर ग्रामीण डीसीसी में 4 विधानसभा सीट (किशनगढ़, पुष्कर, नसीराबाद और केकड़ी) और पाली डीसीसी में 5 विधानसभा क्षेत्र (पाली, मारवाड़ जंक्शन, बाली, सुमेरपुर और सौजत) शामिल है।

इसी तरह नागौर डीसीसी में 5 विधानसभा क्षेत्र (जायल, नागौर, खींवसर, मेड़ता और डेगाना), जोधपुर ग्रामीण डीसीसी में 5 विधानसभा क्षेत्र (शेरगढ़, ओसियां, भोपालगढ़, लून और ब्लारा), बाड़मेर डीसीसी में 4 विधानसभा क्षेत्र (शीओ, बाड़मेर, गुढ़ामालानी और चौहटन), उदयपुर ग्रामीण डीसीसी में 6 विधानसभा क्षेत्र (गोगुंदा, झाड़ोल, खेरवाड़ा, उदयपुर ग्रामीण, मावली और वल्लभ नगर), सीकर डीसीसी में 5 विधानसभा क्षेत्र (फ़तेहपुर, लक्ष्मणगढ़, धोद, सीकर और दांतारामगढ़, भीलवाड़ा ग्रामीण डीसीसी में 6 विधानसभा क्षेत्र (आसींद, मंडल, सहाड़ा, शाहपुरा, माण्डलगढ़ और जहाजपुर) शामिल है।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular