Wednesday, May 14, 2025
Hometrendingपीबीएम में डॉक्टर के आवास पर हमला, रेजिडेंट डॉक्टर के खिलाफ केस...

पीबीएम में डॉक्टर के आवास पर हमला, रेजिडेंट डॉक्टर के खिलाफ केस दर्ज

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com पीबीएम अस्‍पताल में फोर्रेसिंक मेडिसिन विभाग के प्रोफेसर डॉ. संजीव बुरी के आवास पर हमले का मामला सामने आया है। पीबीएम परिसर में हुई इस घटना को लेकर डॉ. संजीव बुरी ने अपने विभाग के सिनियर रेजिडेंट डॉक्टर अभिजीत यादव के खिलाफ हमले का आरोप लगाते हुए सदर थाने में पुलिस केस दर्ज कराया है।

यह घटना शुक्रवार देर रात की बताई जा रही है। डॉ. संजीव बुरी ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि रात को अपने परिवार के साथ अपने राजकीय आवास में सो रहे थे, तभी देर रात करीब पौने तीन बजे के आस पास जोर-जोर से मेरे घर के दरवाजे बजने की आवाज आई तो मैंने देखा कि बाहर पोर्च में डॉ अभिजीत यादव हाथ मे लोहे का पाईप लिए हुए खडा था उसने मुझे जान से मारने की धमकी देते हुए हमले का प्रयास किया। मैंने दरवाजा बंद कर लिया तो उसने दरवाजे पर पाईप मारे। इसके बाद मुझे जान से मारने की नियत से एक बडा सा पत्थर मेरे उपर फेंका जो कि मेरे सिर पर गिरने की बजाय मेरे घर के फर्श पर पडा है, जिससे सरकारी क्वाटर का फर्श टूट गया। फिर वह कुछ देर तक गाली-गलोच की ओर जान से मारने की धमकी देकर चला गया।

बताया जाता है कि डॉक्टर अभिजीत यादव एसपी मेडिकल कॉलेज बीकानेर में रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन का अध्यक्ष है। डॉ. संजीव बुरी के अनुसार, डॉ. अभिजीत यादव काफी समय से मेरे साथ रंजिश रखता है। फिलहाल इस घटनाक्रम को लेकर पीबीएम के चिकित्सा जगत में हलचल सी मची हुई है। इधर, पुलिस ने आरोपी डॉ. अभिजीत के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Ad Ad Ad Ad
- Advertisment -

Most Popular