Monday, March 3, 2025
Hometrendingबीकानेरी होली : फागणिया फुटबॉल 9 मार्च को होगा, विचित्र वेश-भूषा पहने...

बीकानेरी होली : फागणिया फुटबॉल 9 मार्च को होगा, विचित्र वेश-भूषा पहने स्‍वांग के बीच होगा मुकाबला

Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com फागणिया फुटबॉल आयोजन समिति की रविवार को कन्हैया लाल रंगा की अध्यक्षता में मीटिंग हुई, जिसमें 9 मार्च को सायं 5:00 बजे धरणीधर मैदान में बीकानेरी होली की मस्ती से भरपूर “फागणिया फुटबॉल” मैच का आयोजन करने का निर्णय लिया गया।

आयोजन सचिव सीताराम कच्छावा ने बताया कि यह मैच विचित्र वेश-भूषा पहने महिला एवं पुरुषों के स्वांग बनी दो टीमों के बीच खेला जाएगा। इस मैच में बीकानेर की परंपरागत होली के साथ-साथ शुद्धता का भी ध्यान रखा जाएगा तथा महिलाओं सहित पूरे परिवार के साथ आने वाले लोगों के लिए बैठने की अलग व्यवस्था होगी।

बैठक में अध्यक्ष कन्हैयालाल रंगा, सचिव सीताराम कच्छावा, उपाध्यक्ष गोपाल कृष्ण हर्ष, पूर्व उप महापौर अशोक आचार्य, दुर्गा शंकर आचार्य, श्री रतन तंबोली, राम रतन रंगा, आनंद जोशी, अशोक सोनी, गिरिराज पुरोहित, मालचंद सुथार, नरेन्द्र, शिव रतन रंगा, कपिल हर्ष, संजय, दिलीप बिस्सा तथा महेंद्र पुरोहित उपस्थित रहे। मैच में भाग लेने के इच्छुक व्यक्ति कन्हैयालाल रंगा, सीताराम कच्छावा, गोपाल कृष्ण हर्ष, दुर्गा शंकर आचार्य, श्री रतन तंबोली अशोक सोनी तथा दिलीप बिस्सा को अपनी प्रविष्टि दे सकते हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular