Wednesday, January 15, 2025
Hometrendingकोलकाता के राजस्थानी कवि सम्मेलन में बीकानेरी कवियों की छाप

कोलकाता के राजस्थानी कवि सम्मेलन में बीकानेरी कवियों की छाप

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com कोलकाता के बड़ा बाजार स्थित माहेश्वरी पुस्तकालय के 111वें स्थापना दिवस समारोह के तहत राजस्थानी कवि सम्मेलन रखा गया। कोलकाता के भव्य कलामंदिर में संपन्न इस कवि सम्मेलन में बीकानेर के प्रख्यात राजस्थानी कवि शंकरसिंह राजपुरोहित एवं कवयित्री मोनिका गौड़ ने अपने सुरीले गीतों व कविताओं से समां बांध दिया।

इस अवसर पर माहेश्वरी सभा, कोलकाता की तरफ से शंकरसिंह राजपुरोहित को कविश्री चंपालाल मोहता ‘अनोखा’ स्मृति ‘राजस्थानी रजवण सम्मान’ तथा कवयित्री मोनिका गौड़ को कविश्री जोशी निर्भीक स्मृति ‘गवरल सम्मान’ प्रदान किया गया।

कवि सम्मेलन में सीकर चेलासी के कैलासदान कविया, जयपुर के कल्याणसिंह शेखावत, भीलवाड़ा के कैलास मंडेला सहित अनेक कवि अपनी प्रभावी प्रस्तुति के साथ देर रात तक श्रोताओं से दाद बटोरते रहे। राजस्थान सूचना केंद्र, कोलकाता के सहायक निदेशक हिंगलाजदान रतनू ने सभी कवियों का परिचय दिया। माहेश्वरी पुस्तकालय के सचिव संजय बिन्नानी ने आगंतुक अतिथियों और श्रोताओं के प्रति आभार जताया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular