Saturday, March 1, 2025
Hometrendingबीकानेर में लगातार 3 दिन रहेगी 5 घंटे बिजली कटौती, शेड्यूल जारी

बीकानेर में लगातार 3 दिन रहेगी 5 घंटे बिजली कटौती, शेड्यूल जारी

Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर शहर की कई कॉलोनियों में लगातार तीन दिन तक सुबह ग्यारह बजे से शाम पांच बजे तक बिजली गुल रहेगी। बीकानेर शहर में बिजली आपूर्ति करने वाली प्राइवेट कंपनी ने तीन दिन बिजली कटौती का शेड्यूल जारी किया है।

बीकेईएसएल के प्रवक्ता अशोक शर्मा ने बताया कि राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम ने 220 केवी बीकानेर-बरसिंगसर लाइन के रख रखाव के लिए कटौती की जा रही है। कंपनी के अनुसार 11 जनवरी से 13 जनवरी तक बिजली आपूर्ति सुबह ग्यारह बजे से शाम पांच बजे तक रखरखाव का काम किया जाएगा। भीनासर पेट्रोल पंप, रांका भवन, मोथस एरिया, रामदेव कॉलोनी, विनायक नगर, कस्तूरी नगर, एग्रे. एरिया, उदयरामसर कृषि आदि क्षेत्रों में बिजली तीन दिन तक बंद रहेगी।

उधर, बीकेईएसएल ने फीडर रख-रखाव आदि के लिए सोमवार 13 जनवरी को प्रात: 09:00 बजे से दोपहर 12 बजे तक एल.आई.सी. कार्यालय, जे.एन.वी. कॉलोनी से टर 6 से 8 आदि का क्षेत्र में बिजली बंद रखेगा। लगातार तीन दिन तक बिजली आपूर्ति बंद रहने से आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular