बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर पुलिस ने हार्डकोर अपराधी 31 वर्षीय सलमान भुट्टा पुत्र अनवर मोहम्मद निवासी भुटटो का बास को राजपासा एक्ट (RAJPASA Act) के तहत निरूद्ध किया है। सलमान भुट्टा बीकानेर पुलिस का हिस्टोशीटर व एटीएस एवं एसओजी द्वारा अनुमोदित हार्डकोर भी है। भुट्टा पर बीकानेर जिले में अलग-अलग पुलिस थानों में गंभीर प्रकरण जैसे हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट व फिरौती जैसे कुल 29 प्रकरण दर्ज है।
आपको बता दें कि बीकानेर पुलिस ने बीते एक साल में इस एक्ट के तहत तीसरी बार निरूद्धगी की कार्यवाही की है। इससे पहले हिस्ट्रीशीटर दानाराम सियाग व कमल डेलू को किया राजपासा एक्ट में निरूद्ध किया गया।
सलमान के विरूद्ध पुलिस अधीक्षक कावेन्द्र सिंह सागर ने राजस्थान असामाजिक क्रिया-कलाप निवारण अधिनियम, 2006 के तहत जिला मजिस्ट्रेट बीकानेर के समक्ष इस्तगासा पेश किया, जिनके द्वारा धारा (3) RAJPASA Act के तहत अपराधी सलमान भुट्टा को निरूद्ध करने के आदेश जारी किए गये है, जिसकी पालना में गिरफ्तार किया जाकर केन्द्रीय कारागृह बीकानेर में दाखिल करवाया गया है।
सलमान का आपराधिक रिकॉर्ड…