बीकानेर Abhayindia.com केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कोलायत विधायक अंशुमान भाटी के पत्र पर कार्यवाही करते हुए सड़क निर्माण में आवश्यक कार्यवाही के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है। जिसकी क्रियान्वित में गड़ियाला फांटा से राष्ट्रीय राजमार्ग-911 सेवड़ा फांटा को जोड़ने वाली सड़क एम.डी.आर. 365 की कुल लम्बाई 61.80 किमी. सड़क का चौड़ाईकरण व सुदृढ़ीकरण कार्य स्वीकृत किया गया है।
विधायक भाटी के पत्रों पर आवश्यक कार्यवाही करते हुए केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री ने इस सड़क निर्माण कार्य की स्वीकृति प्रदान की। इस सड़क के निर्माण से ग्राम पंचायतें- मण्डाल चारणान, गड़ियाला, गिराजसर, देवड़ों की ढाणी, नगरासर, सेवड़ा, शिम्भू का भुर्ज, पैथड़ों की ढाणी के अलावा 35 से अधिक राजस्व गांवों तथा सैंकड़ों ढाणियों का सीधा जुड़ाव जिला मुख्यालय बीकानेर व उपखण्ड/तहसील मुख्यालय कोलायत से भी होगा।
इसके अतिरिक्त उपखण्ड/ तहसील बज्जू के अनेक गांवों जो कि राष्ट्रीय राजमार्ग-11 व बीकानेर से सीधे जुड़ेंगे। वहीं, हिन्दू धार्मिक आस्था का केन्द्र करणी माताजी का मन्दिर इसी क्षेत्र में होने के कारण लाखों श्रद्धालु प्रतिवर्ष इसी सड़क के रास्ते मन्दिर को आते हैं। वहीं स्वास्थ्य सेवाओं को आमजन तक पंहुचाने में भी इस सड़क की महत्वपूर्ण स्थान है। उक्त सड़क निर्माण से बाप, सांवरा, नोख, बीकमपुर, रणजीतपुरा होते हुए अन्तर्राष्ट्रीय सीमा तक सीधा जुड़ाव होगा।
विधायक अंशुमान सिंह भाटी ने उक्त सड़क के चौड़ाईकरण व सुदृढीकरण कार्य स्वीकृत करने के लिए केन्द्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी व केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल का आभार व्यक्त किया है।