बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर के बीछवाल थाना क्षेत्र में एक ट्रांसपोर्ट व्यवसायी से पिस्तौल की नोक पर रुपए व आभूषण लूटने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, मूल रूप से गांव बम्बलू एवं हाल मुक्ताप्रसाद नगर निवासी रामरख जाट पुत्र बदराराम ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि एक नवम्बर को बीछवाल स्थित ट्रांसपोर्ट नगर में तीन आरोपियों ने मुझे पिस्तौल दिखाकर डराया व धमकाया तथा रुपए वे सोने के आभूषण लूट कर भाग गए। मामले की जांच हैडकांस्टेबल हीरा सिंह को सौंपी गई है।