जयपुर Abhayindia.com कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ लगातार बयानों को विवादों से घिरे केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू को आज जयपुर में विरोध का सामना करना पडा। इस दौरान भारी पुलिस जाप्ता मौजूद रहा। प्रदर्शन में शामिल कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया।
आपको बता दें कि केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने कुछ दिन पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लेकर एक बयान दिया था, जिसमें उन्होंने राहुल गांधी को आतंकवादी कहा था। इसके बाद देश भर में कांग्रेस नेताओं द्वारा इस बयान का विरोध किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज जयपुर में भी कांग्रेस, यूथ कांग्रेस व एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने मंत्री के काफिले के सामने काले झंडे लहराकर विरोध दर्ज करवाया। प्रदर्शन में कांग्रेस महासचिव जसवंत गुर्जर, स्वर्णिम चतुर्वेदी, देशराज मीणा, राजेंद्र यादव, सत्यवीर आलोरिया, सचिव राहुल भाकर एवं यूथ कांग्रेस के सुधीन्द्र मूंड सहित कई नेता शामिल रहे।
इस बीच, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा है कि बेशर्मी से बदजुबानी करने वाले केंद्रीय मंत्री रवनीत बिट्टू का जयपुर में शांतिपूर्ण विरोध कर रहे कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेने की मैं कड़े शब्दों में निंदा करता हूं। शांतिपूर्वक विरोध लोकतांत्रिक अधिकार है, लेकिन डरी हुई भाजपा सरकार हर विरोध को कुचलना चाहती है। बदजुबान मंत्री को विरोध से बचाने के लिए भाजपा सरकार द्वारा पूरे शहर को छावनी में तब्दील करना एवं तानाशाही रवैया अपनाना शर्मनाक है।