बीकानेर Abhayindia.com पुरानी शिवबाड़ी रोड़ स्थित सिंथेसिस कोचिंग के निदेशक डॉ. श्वेत गोस्वामी के अनुसार ऑल इंडिया प्री वेटेरनरी का वीसीआई द्वारा घोषित काऊन्सलिंग राऊण्ड द्वितीय का रिजल्ट के बाद संस्थान से टीना साँखला, जनक ओझा, कोमल चौधरी और आशीष सुथार को राजूवास बीकानेर वेटेरनरी कॉलेज एलोट हुआ है।
डॉ. श्वेत गोस्वामी के अनुसार, अन्य उच्च रैंक प्राप्त करने वालों में प्रिंस चाहर, मेधा मणि रंगा, योगिता सुथार और हर्षवर्धन सिंह राठौड़ मुख्य विधार्थी हैं। एआईपीवीटी में ये सभी एलोटमैंट नीट अंकों के आधार 15 प्रतिशत आल इंडिया कोटे की सीट्स पर हुए हैं। द्वितीय लिस्ट के के बाद सिंथेसिस के 30 विधार्थियों को सरकारी वेटेरनरी कॉलेज एलॉट हुए हैं।
इस राऊण्ड के दौरान जनरल की कट ऑफ 78125 रैंक, ओबीसी 81540 रैंक, ईडब्ल्यूएस 87849 रैंक, एससी 208186 रैंक व एसटी 268098 रैंक रही हैं। विधार्थियों ने अपनी इस सफलता का श्रेय सिंथेसिस गुरुजनों के मार्गदर्शन, ईश्वर की कृपा और स्वयं के कठोर परिश्रम को दिया।