Thursday, January 16, 2025
Hometrendingकोडमदेसर पदयात्रियों के लिए 15 को होगा दाल-बाटी चूरमे का प्रसाद

कोडमदेसर पदयात्रियों के लिए 15 को होगा दाल-बाटी चूरमे का प्रसाद

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com श्री पाबु मण्डल सेवा समिति मुड़िया मालियों का मोहल्ला बीकानेर की तरफ़ से कोडमदेसर भैंरुजी मेले में जाने वाले पदयात्रियों के लिए दाल-बाटी चूरमे की सेवा 15 सितंबर को मावडिया माताजी मंदिर के सामने लगाई जायेगी।

समिति के विकास तंवर ने बताया कि मोहल्लेवासियों और सभी मित्रगणों के सहयोग से लगातार 25 सालों से श्री पाबु मण्डल सेवा समिति द्वारा भक्तों के लिए दाल-बाटी चूरमे की सेवा मावडिया माताजी मंदिर के सामने लगाई जा रही है। इस बार 15 सितंबर को शाम 6 बजे सेवा स्थल पर भेरूनाथ बाबा की ज्योत करके प्रसाद शुरू किया जाएगा जो अनवरत प्रभु इच्छा तक चलता रहेगा।

तंवर ने बताया कि सेवा की तैयारियो के लिये एक बैठक रखी गई जिसमें कार्यकर्ताओं को अलग-अलग काम की जिम्मेदारियां सौंप दी गई है इसके साथ ही सेवा की तैयारियां लगभग पुरी हो चुकी है।

बैठक में सुधीर तंवर, राजेश सोलंकी, छगनलाल सोलंकी, पुखराज सोनी, विजय सिंह चौहान, रविंद्र सोलंकी, गोविंद तंवर, इन्द्रजीत तंवर, दीपक तंवर, मयंक सोलंकी, राजू सोनी, अशोक सोनी, तरुण सोनी, किशन लाल प्रजापत, अर्जुन सोलंकी, मुकुंद तंवर, महेश सोलंकी, सन्नी तंवर, लोकेश तंवर, हिमांशु तंवर और मित्र शामिल रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular