Thursday, January 16, 2025
Hometrendingगरीबों के हक पर डाका डाला, कर्मचारियों से वसूली के लिए सख्‍त...

गरीबों के हक पर डाका डाला, कर्मचारियों से वसूली के लिए सख्‍त हुई भजनलाल सरकार

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com राजस्‍थान में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) में लाभार्थी बनकर गरीबों के हक का गेहूं उठाने वाले कर्मचारियों के खिलाफ भजनलाल सरकार सख्‍ती से कार्रवाई कर रही है। सरकार अब तक 83 हजार 679 कर्मचारियों में से 67 हजार 297 कार्मिकों से 82 करोड़ 66 लाख रुपए की वसूली कर चुकी है। जबकि 16 हजार 382 से अब तक वसूली नहीं की जा सकी है। ऐसे में सरकार अब इन्‍हें नोटिस दे रही है।

आपको बता दें कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम में सरकारी कार्मिकों के पात्र बनकर गेहूं उठाने की शिकायतों के बाद साल 2020 में जिला रसद अधिकारियों से जांच कराई थी। जांच में सरकारी कार्मिकों के नाम सामने आने के बाद उठाए गए गेहूं की कीमत बाजार दर से वसूलने के निर्देश दिए थे। तब योजना को आधार से लिंक करने पर जांच में मामले सामने आए थे। खाद्य आपूर्ति विभाग मंत्री सुमित गोदारा ने बताया कि जिन कर्मचारियों से वसूली अभी तक नहीं हुई है उन्‍हें नोटिस दिए जाए है। जल्‍द ही उनसे भी राशि वसूली जाएगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular