बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में परिजनों और डॉक्टरों के बीच मारपीट की घटना सामने आई है। मृतक रामावतार सारस्वत के परिजनों ने मेडिकल आंकोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ. सुरेन्द्र बेनीवाल और रेजिडेंट डॉक्टर के साथ गाली-गलौज और मारपीट की। घटना के दौरान आईसीयू में भर्ती अन्य मरीज भी भयभीत हो गए। इस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस ने डॉक्टर से मारपीट के आरोप में एक जने को हिरासत में ले लिया।
घटनाक्रम के अनुसार, अस्पताल के आचार्य तुलसी केंसर रिसर्च सेंटर के आईसीयू में ब्लड कैंसर का मरीज रामावतार सारस्वत की मौत हो गई। इसके बाद वहां मौजूद मरीज के परिजनों ने मेडिकल आंकोलॉजी के विभागाध्यक्ष डॉ. सुरेन्द्र बेनीवाल, रेजीडेंट डॉक्टर के साथ गाली गलौज, मारपीट शुरू कर दी। देखते ही देखते विवाद बढ़ गया। रेजिडेंट चिकित्सक राहुल शर्मा का आरोप है कि मरीज के परिजनों ने उनके साथ मारपीट और गाली गलौच की। अन्य रेजिडेंट ने बीच बचाव किया तब वे रुके। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने डॉक्टर के साथ मारपीट के मामले में राहुल सारस्वत को हिरासत में ले लिया।