Wednesday, May 14, 2025
Hometrendingबंगलानगर में जाट समाज ने किया विधायक व्‍यास का स्‍वागत, ये रखी...

बंगलानगर में जाट समाज ने किया विधायक व्‍यास का स्‍वागत, ये रखी मांग….

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर पश्चिम के विधायक जेठानंद व्‍यास का सोमवार को बंगलानगर में स्‍वागत किया गया। इस अवसर पर राजस्थान जाट महासभा अध्यक्ष भोमराज चौधरी की अगुवाई में क्षेत्र के लोगोंं ने महाराजा सूरजमल सिंह नगर में स्थित जाट समाज श्‍मशान भूमि के कमरा, बरामदा, चारदीवारी के लिए विधायक व्‍यास को ज्ञापन सौंपा।

कार्यक्रम में कन्‍हैयालाल मास्टर, हेतराम गोदारा, खेमाराम, तुलसाराम, किशन चौधरी सहित क्षेत्र के गणमान्‍य नागरिक मौजूद रहे। विधायक व्‍यास ने महासभा की मांग पर जल्‍द कार्यवाही करने का आश्‍वासन दिया। 

Ad Ad Ad Ad
- Advertisment -

Most Popular