जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में मानसून जमकर बरस रहा है। इस बीच, मौसम विभाग ने आज 33 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं, इनमें से सात जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है जिनमें भीलवाड़ा, राजसमंद, चित्तौड़गढ़, बांसवाड़ा, कोटा और उदयपुर जिले शामिल हैं। इन जिलों के लिए तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में जो सिस्टम बना है, अब आगे बढ़ रहा है। इस सिस्टम के प्रभाव से राजस्थान में 21 व 22 जुलाई को बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने तथा कोटा, उदयपुर, जयपुर, अजमेर तथा भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है।