Thursday, October 31, 2024
Hometrendingबीकानेर में जमीन विवाद : भाई का मर्डर करने के आरोप में...

बीकानेर में जमीन विवाद : भाई का मर्डर करने के आरोप में दो महिला सहित चार अरेस्‍ट

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com नोखा थाना पुलिस ने जमीन विवाद में अपने ही भाई का मर्डर करने के आरोप में दो महिला सहित चार आरोपियों को अरेस्‍ट कर लिया है।

मामले के अनुसार, 15.07.2024 को परिवादी राजुराम पुत्र छगनाराम मेघवाल उम्र 42 वर्ष निवासी पारवा पुलिस थाना नोखा जिला बीकानेर ने उपस्थित थाना होकर लिखित रिपोर्ट पेश कि की दिनांक 15.07.2024 को सुबह मेरा भाई सीताराम उंटगाडा लेकर धनलाई नाडी के आगे खेत जा रहा था तो मेरे खेत के पास रास्ते मे ट्रेक्टर लगाकर गोपाराम तथा सरिता, कमला, शारदा, शान्ति व ओमप्रकाश ने रास्ता रोक लिया, सीताराम ने मेरे पिताजी छगनाराम व मुझे फोन करके बुलाया, मै व मेरा भाई अचलाराम, सुखाराम मौके पर पहुंचे, मेरे पिताजी खेत मे थे तो वो पहले पहुंच गये, देखा की उपरोक्त सभी मेरे पिताजी व भाई सीताराम के साथ मारपीट कर रहे थे। हमने पिताजी को बचाया तो उक्त छह जने जान से मारने की धमकी देकर अपनी ढाणी चले गये, हमने पिताजी को सार सम्भाल की व खेत की ओर जाने लगे, तभी दुबारा गोपाराम, ओमप्रकाश, खेराजराम, मुलाराम, सरिता, कमला, शारदा, शान्ति, भीखाराम, भीखाराम व बस्तीराम एक राय होकर बर्छा, कुल्हाडी, लाठी व डण्डो से लेस होकर जान से हमे मारने के उद्देश्य से जानलेवा हमला कर दिया। ओमप्रकाश ने बर्छा की सीताराम के सिर पर मारी, गोपाराम ओमप्रकाश, खेराजराम, मुलाराम, सरिता, कमला, शारदा, शान्ति, भीखाराम, बस्तीराम ने अचलाराम को जोरदार मारा अचलाराम की हत्या कर दी। सीताराम को गम्भीर घायल कर दिया। मुझे भी उन लोगों ने मारकर घायल कर दिया। पिताजी को भी सबने मारा। भाई सुखाराम भागकर जान बचा पाया हमें मरा व घायल समझकर उक्त 10 जने चले गये और धमकी दी कि आज तो इतना मारा है पूरी पीढी को खत्म करेंगे। हम मुश्किल से अस्पताल पहुंचे है। डाक्टरों ने अचलाराम को मृत घोषित कर दिया।

गिरफ्तार आरोपी 

01. गोपाराम पुत्र बुधाराम मेघवाल निवासी पारवा पुलिस थाना नोखा जिला बीकानेर।
02. कमला पत्नी गोपाराम मेघवाल निवासी पारवा पुलिस थाना नोखा जिला बीकानेर
03. मुलाराम पुत्र गोपाराम मेघवाल निवासी पारवा पुलिस थाना नोखा जिला बीकानेर।
04. शान्ति पत्नी ओमप्रकाश मेघवाल निवासी पारवा पुलिस थाना नोखा जिला बीकानेर।

कार्यवाही करने वाली पुलिस टीम

हंसराज लूणा पुनि. थानाधिकारी मय राजुराम सउनि, गणेश गुर्जर कानि, विकास कानि, मूलाराम कानि, राजेश कानि, कालुराम कानि पुलिस थाना नोखा जिला बीकानेर

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular