Thursday, January 16, 2025
Hometrendingबीकानेर में युवक के मर्डर के मामले में फरार हिस्‍ट्रीशीटर अरेस्‍ट

बीकानेर में युवक के मर्डर के मामले में फरार हिस्‍ट्रीशीटर अरेस्‍ट

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में एक सप्‍ताह पहले शोभासर में हुए शाहरुख खान भुट्टा के मर्डर के मामले में फरार चल रहे आरोपी हिस्‍ट्रीशीटर को पुलिस ने अरेस्‍ट कर लिया है।

पुलिस के अनुसार, आरोपी साजिद अली उर्फ साजिद भुट्टा पुलिस थाना सदर बीकानेर का हिस्‍ट्रीशीटर (एचएस) हैं, जो काफी शातिर एवं बदमाश प्रवृत्ति का हैं। आरोपी पर हत्या के प्रयास व आर्म्स एक्ट के काफी प्रकरण दर्ज हैं। उससे अन्‍य आरोपियों के ठिकानो के संबंध में अनुसंधान जारी है। आरोपी को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है।

कार्यवाही करने वाली टीम

विशेष भूमिका (01) जिलेसिंह सउनि पुलिस थाना कोटगेट जिला बीकानेर ।
(02) राजेन्द्र हैडकानि 224 पुलिस थाना बीछवाल जिला बीकानेर ।
(03) बलवीर सिंह कानि 787 पुलिस थाना बीछवाल जिला बीकानेर ।
(04 हरीश कुमार कानि 915 पुलिस थाना बीछवाल जिला बीकानेर ।
(05) रामनिवास कानि 1922 पुलिस थाना बीछवाल जिला बीकानेर
(06) भगवानाराम कानि 1263 पुलिस थाना बीछवाल जिला बीकानेर ।
(07) पुरूषोत्तम कानि 2063 पुलिस थाना सदर जिला बीकानेर ।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular