










जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में मानसून आज और कल सुस्त रहेगा। इसके बाद एक बार फिर रफ्तार पकड़ेगा। मौसम विभाग के अनुसार, सात व आठ जुलाई को बारिश की गतिविधियों में कमी आएगी। हालांकि, पूर्वी राजस्थान में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश दर्ज होने की संभावना हैं।
विभाग के अनुसार इसके बाद 9 और 10 जुलाई से फिर पूर्वी राजस्थान में बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है। बीकानेर और जोधपुर संभाग में आगामी दो-तीन दिन आंधी व बारिश की संभावना है।





