










बीकानेर Abhayindia.com लिफ्ट देने के नाम पर एक महिला के साथ लूटपाट की वारदात सामने आई है। परिवादिया की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात शख्स के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की है।
पुलिस के अनुसार, पिथरासर गांव निवासी 67 वर्षीया बिरमा देवी पत्नी भंवरलाल बिश्नोई ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि मैं मेरी बेटी से मिलने के लिए बस से बीकानेर के श्रीगंगानगर चौराहे पर उतरी तो मेरे पास एक व्यक्ति आया और मुझे कहा कि मैं आपके दामाद को जानता हूं और मैं आपको वहां छोड़ दूंगा। इस पर मैं उसकी मोटरसाइकिल पर बैठ गई। रास्ते में आरोपी ने मोटरसाइकिल रोक कर मुझे धक्का दे दिया और मेरा मोबाइल व बैग में रखे पांच हजार रुपए छीन कर भाग गया। मैं जैसे-तैसे वापस वहां से गंगाशहर पेट्रोल पंप पहुंच गई। जहां मुझे ढूंढते हुए मेरे दामाद भी पहुंच गए तो मैंने आपबीती बताई।





