









जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में दक्षिण पश्चिमी मानसून की दस्तक के साथ ही बारिश की गतिविधियां शुरू होने लगी है। मौसम विभाग ने आज जयपुर, भरतपुर, अजमेर, उदयपुर, जोधपुर और कोटा संभागों के कुछ भागों में आकाशीय बिजली के साथ बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। वहीं, पश्चिम के दो-तीन जिलों में अगले दो दिन तेज गर्मी का जोर रहने की चेतावनी दी गई है।
आपको बता दें कि प्रदेश में बीते चौबीस घंटे में कई इलाकों में जमकर बारिश हुई है। बाड़मेर के सेडवा में 66 मिलीमीटर बारिश हुई। पाली के रायपुर में 61 मिमी, झालावाड़ के पचपहाड़, चित्तौड़गढ़ जिले के बड़ी सादड़ी में 64 मिमी बारिश दर्ज हुई।
बीती रात का पारा…
अजमेर 25.3
भीलवाड़ा 26.8
अलवर 28.8
जयपुर 28.8
सीकर 28
कोटा 29.7
चित्तौड़गढ़
धौलपुर 29.4
डूंगरपुर 24
सिरोही 22.1
करौली 28
माउंट आबू 21.4
बाड़मेर 25.4
जैसलमेर 32
जोधपुर शहर 28.2
बीकानेर 33.3
चूरू 31.3
श्रीगंगानगर 32.4





