बीकानेर Abhayindia.com आरबीएसई द्वारा जारी किए गए दसवीं कक्षा के नतीजों में एक बार फिर से आर्यन पब्लिक सी.सै. स्कूल के विद्यार्थियांे ने अपनी विलक्षण प्रतिभा का प्रदर्शन किया। शाला प्रभारी हरिप्रसाद व्यास ने बताया कि कक्षा दसवीं के 07 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करके विद्यालय को गौरवान्वित किया। बेहतर प्रदर्शन करते हुए कक्षा दसवीं की छात्रा आलीना बानो ने 97.33 प्रतिशत अंक, अवंतिका वर्मा ने 96 प्रतिशत, अनुष्का व्यास 95.67 प्रतिशत, दर्शी उत्तम ने 93.50 प्रतिशत के साथ अनेक विद्यार्थियों ने उच्चतम अंक प्राप्त किये। बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन होने से विद्यालय में हर्षोल्लास का माहौल है।
विद्यालय के प्रबंध समिति के चेयरमैन रामजी व्यास ने विद्यार्थियों की सफलता का श्रेय उनके कठिन परिश्रम एवं शिक्षकों के उचित मार्गदर्शन को देते हुए उन्हें जीवन में निरंतर आगे बढऩे का आशीर्वाद दिया। श्री व्यास ने कहा कि परीक्षा परिणाम की बेसब्री से प्रतीक्षा, कड़ी मेहनत का फल देखने का आनंद आदि किसी भी छात्र के जीवन के लिए मीठी यादें बन जाती हैं। छात्रों के लिए इस अवधि को आगे आने का समय बताते हुए, उन्होंने विद्यार्थियों को यह सोचने की सलाह दी कि वे भविष्य में क्या बनना चाहते हैं।
इस अवसर पर विद्यालय परिसर में सर्वोत्तम परीक्षा परिणाम रहने पर छात्र-छात्राओं के साथ खुशियां मनाते हुए मिठाईयां बांटी गई। आर्यन पब्लिक सी. सै. स्कूल का सर्वोतम परीक्षा परिणाम रहने पर प्रधानाचार्य मुकेश व्यास ने छात्र-छात्राओं, अभिभावकों एवं स्टाफ सदस्यों को बधाईयां दी।
शाला व्यवस्थापिका अपूर्वा हर्ष ने बताया कि इस संस्था ने इंग्लिश मीडियम शिक्षा के माध्यम से विद्यार्थियों को आज के प्रतियोगी समय अनुसार योग्य बनाने का निरन्तर प्रयास किए है। विद्यालय में शिक्षण की श्रेष्ठतम फेकल्टीज द्वारा श्रेष्ठतम तकनीक से विद्यार्थियों को पढ़ाया जा रहा है। यही कारण है कि बोर्ड परीक्षाओं में विद्यालय लगातार प्रतिवर्ष उत्कृष्ट से उत्कृष्टतम परीक्षा परिणाम देने की श्रृंखला में पूरे बीकानेर जिले में सर्वश्रेष्ठ विद्यालय बन चुका है। इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ सदस्य ज्योति कल्ला, गणेशदास व्यास, अमन गहलोत आदि भी उपस्थित रहे।