Monday, September 23, 2024
Hometrendingविंग्स इन्टरनेशनल स्‍कूल ने सैकण्डरी परीक्षा परिणाम में फहराया सफलता का परचम

विंग्स इन्टरनेशनल स्‍कूल ने सैकण्डरी परीक्षा परिणाम में फहराया सफलता का परचम

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com राजस्‍थान माध्‍यमिक शिक्षा बोर्ड के 10वीं कक्षा के परिणामों में जस्‍सूसर गेट के बाहर स्थित विंग्स इन्टरनेशनल सी. सै. स्कूल के विद्यार्थियों ने सफलता का परचम फहरा दिया है। स्‍कूल के 12 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। इनमें गोविन्द ज्याणी 97.67%, राखी सोनी 96%, राखी रामावत 95.33%, लक्षिता स्वामी 95%, हिमानी गहलोत 94.50%, श्लोक पारीक 94.50%, दीपिका राजपुरोहित 94.70%, अक्षा सारस्वत 93.67%, प्रांजल भाटी 93.67, वृंदा सुथार 92.00%, कोमल सुथार 90.83%, रानी सुथार 90.33% ने अंक प्राप्त कर सफलता प्राप्त की।

राखी रामावत व गोविन्द ज्याणी ने गणित में 100 में से 100 अंक प्राप्त किए। विद्यालय के 90 प्रतिशत से अधिक 12 छात्र/छात्राओं ने, 81-90 प्रतिशत के बीच 23 छात्र/छात्राओं ने एवं 70-80 प्रतिशत के बीच 18 छात्र/छात्राओं ने अंक प्राप्त किए। विद्यालय का परिणाम शत-प्रतिशत रहा। विद्यालय की प्रिंसिपल ज्योति खत्री एवं निदेशक नरोत्तम स्वामी एवं स्टाफ मेम्बर्स ने टॉपर छात्र-छात्राओं को गुलाल लगाकर एवं माला पहना स्वागत अभिनंदन किया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular