Wednesday, April 23, 2025
Hometrendingग्‍वाल बाल सैकण्‍डरी स्‍कूल के होनहारों ने फहराया सफलता का परचम, 24...

ग्‍वाल बाल सैकण्‍डरी स्‍कूल के होनहारों ने फहराया सफलता का परचम, 24 साल से दे रहे बेहतरीन नतीजे

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com मुरलीधर व्‍यास कॉलोनी स्थित ग्‍वाल बाल सैकण्‍डरी स्‍कूल लगातार 24 साल से बोर्ड परीक्षा में बेहतरीन नतीजे दे रही है। इसी क्रम में बुधवार को घोषित राजस्‍थान माध्‍यमिक शिक्षा बोर्ड के दसवीं कक्षा के नतीजों में भी स्‍कूल के होनहारों ने सफलता का परचम फहरा दिया है।

स्‍कूल के प्रबंधक संतोष रंगा ने बताया कि दसवीं बोर्ड परीक्षा में स्‍कूल के 33 विद्यार्थी बैठे। इनमें से 17 प्रथम श्रेणी, 9 सैकण्‍ड डिविजन व 5 विद्यार्थी थर्ड डिविजन से सफल हुए हैं। स्‍कूल के सुरेश कस्‍वां ने 84.33 प्रतिशत, अंजली सुथार ने 83 प्रतिशत अंक अर्जित कर स्‍कूल का नाम गौरवान्वित किया है। स्‍कूल का बेहतरीन परिणाम आने पर शाला परिवार ने सभी विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों को बधाई देते हुए उनके उज्‍जवल भविष्‍य की कामना की है।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular