








बीकानेर Abhayindia.com बैंक में खाते खुलवाकर बिना बताए लाखों रुपयों का ट्रांजेक्शन कर धोखाधड़ी करने का एक मामला सामने आया है। परिवादिया ने मुक्ताप्रसाद नगर पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
पुलिस के अनुसार, परिवादिया पूगल रोड रामदेवजी मंदिर क्षेत्र निवासी निरमा सुथार पत्नी नरेश जांगिड ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि चुंगी चौकी बीकानेर निवासी विष्णु दत्त बिश्नोई पुत्र रामस्वरूप, राहुल निवासी कुचौर, मनोहर व तीन-चार अन्य जने एकराय होकर आए और मेरे एवं मेरे परिजनों के बैंक में खाते खुलवाए। इसके बाद हमें बताए बिना उन्होंने लाखों रुपयों का ट्रांजेक्शन कर लिया1 साथ ही एक स्कॉर्पियो गाड़ी भी निकलवा कर धोखाधड़ी कर दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच एएसआई सुरेन्द्र कुमार को सौंपी गई है।





