जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में चल रहे गर्मी के प्रचंड दौर के बीच राहत वाली खबर आई है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ घंटे में अलवर, उत्तरी जयपुर, दौसा, सीकर, झुंझुनूं, टोंक, सवाईमाधोपुर, अजमेर जिलों और आसपास के क्षेत्रों में कहीं-कहीं मेघगर्जन और आकाशीय बिजली के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। इस दौरान 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती है।
विभाग के अनुसार, बीते एक सप्ताह से पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव खत्म होने से लगातार गर्मी का दौर चल रहा है। अगले कुछ दिन और गर्मी से राहत मिलने की संभावना नहीं है। बहरहाल, विभाग के ताजा अलर्ट से प्रदेश के आठ जिलों में गर्मी से लोगों को कुछ राहत मिल सकती है।