Tuesday, April 22, 2025
HometrendingBikaner Crime : जानलेवा हमले के आरोप में सात नामजद सहित अन्‍य...

Bikaner Crime : जानलेवा हमले के आरोप में सात नामजद सहित अन्‍य जनों के खिलाफ मामला दर्ज

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर के मुक्‍ताप्रसाद नगर में गुरुवार को एक व्‍यक्ति पर हुए जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने सात नामजद सहित अन्‍य जनों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार, शिव सागर बिश्‍नोई पुत्र मोहनलाल निवासी जसरासर हाल मुक्‍ताप्रसाद नगर ने पर्चा बयान में बताया कि आरोपी एकराय होकर उसके भूखंड पर जबरन आ गए और जान से मारने की नीयत से लाठी व सरियों से मारपीट कर चोटें पहुंचाई। इस दौरान प्‍लाट पर लगे सीसीटीवी को भी क्षतिग्रस्‍त कर दिया।

पुलिस ने परिवादी के पर्चा बयान पर श्रीराम तर्ड पुत्र दानाराम तर्ड, आत्माराम तर्ड पुत्र श्रीराम तर्ड, रामरतन पुत्र श्रीराम तर्ड निवासी जसरासर हाल हनुमानजी मंदिर के पीछे बंगलानगर, रामस्वरुप निम्बेडिया निवासी गुसांईसर, गोपाल जाखड निवासी तेजरासर हाल रामपुरा बस्ती, कर्ण पाण्डे निवासी हनुमान हत्था, प्रभु गोदारा तथा अन्‍य जनों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मामले की जांच एएसआई सुरेन्‍द्र कुमार को सौंपी गई है।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular