







जयपुर Abhayindia.com राजधानी जयपुर के एसएमएस स्टेडियम में आज इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 24वां मुक़ाबला राजस्थान रॉयल्स (आरआर) गुजरात टाइटन्स (जीटी) के बीच खेला जा रहा है। मैच आरंभ होने से पहले बारिश शुरू हो गई। रुक-रुक कर हो रही बारिश के चलते मैदान को कवर कर दिया गया। हालांकि, बारिश ज्यादा तेज नहीं है ऐसे में मैदान के गीले होने की संभावना थी। बहरहाल, मैच देरी से शुरू हो गया। समाचार लिखे जाने तक एक ओवर का खेल हो गया।
आपको बता दें कि आईपीएल-2024 में राजस्थान रॉयल्स इकलौती ऐसी टीम है जो अबतक अजेय है। टीम ने अबतक खेले गए चारों मुकाबलों में जीत हासिल की है और आठ अंक के साथ अंक तालिका के टॉप पर बनी हुई है। ऐसे में टीम इस मैच को जीत अपना विजाई रथ जारी रखना चाहेगी।



