









अजमेर Abhayindia.com राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) की एक और परीक्षा में फर्जीवाड़ा सामने आया है। वरिष्ठ शारीरिक शिक्षा अध्यापक प्रतियोगी परीक्षा-2022 में 4 डमी परीक्षार्थी बैठाने के आरोप में आयोग ने एफआईआर दर्ज कराई है। इनमें से दो आरोपी को पुलिस ने अरेस्ट किया है। वहीं, दो परीक्षार्थियों की तलाश की जा रही है। चारों ने प्रवेश पत्र की फोटो बदलकर अपनी जगह डमी परीक्षार्थी को बैठाया था। डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन में शक होने पर आरोपियों को सुनवाई के लिए बुलाया, लेकिन वे नहीं पहुंचे।
आपको बता दें कि डमी परीक्षार्थियों और फर्जी डिग्री को लेकर आरपीएससी अलग-अलग परीक्षाओं में बीते 7 महीने में 15 एफआईआर करा चुकी है। एएसपी संजय चंपावत ने बताया कि फलोदी जोधपुर निवासी कैलाश पुत्र जोगाराम जांगू और राकेश मेदा को अरेस्ट किया गया है।





