Saturday, January 4, 2025
Hometrendingबीकानेर में चकगर्बी बना जमीनी विवाद का “गढ़”, 10 जनों पर धोखाधड़ी...

बीकानेर में चकगर्बी बना जमीनी विवाद का “गढ़”, 10 जनों पर धोखाधड़ी का केस दर्ज

Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में चकगर्बी का इलाका जमीनी विवाद सबसे बड़ा “गढ़” बन गया है। यहां की जमीनों को लेकर विवाद कम होने के बजाय गहराता जा रहा है। आए दिन पुलिस थानों में परस्‍पर धोखाधड़ी करने के मामले दर्ज हो रहे हैं। इसी क्रम में एक और मामला सामने आया है।

पुलिस के अनुसार, पटेल नगर निवासी अभिजीत बेनीवाल पुत्र शंकरलाल ने बीछवाल थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि आरोपियों ने एकराय होकर चकगर्बी में खसरा नंबर 1311/159/3 की 3 बीघा 10 बिस्‍वा सरकारी भूमि का कूटरचित दस्‍तावेज तैयार कर फर्जी तरीके से पंजीयन करवा लिया। इस रिपोर्ट पर पुलिस ने सांवरलाल सोलंकी, लोक सिंह गहलोत, द्वारका प्रसाद बोहरा, हरिराम कच्‍छावा, राजेश कुमार, सुरेन्‍द्र गहलोत, सोमनाथ अग्रवाल, किशन अग्रवाल व नरेश अग्रवाल के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच उपनिरीक्षक चंद्रभान को सौंपी गई है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular