







जयपुर Abhayindia.com लोकसभा चुनाव-2024 से पहले राजस्थान में तबादलों की झड़ी सी लग गई है। इसी क्रम में पुलिस महकमे में एक और तबादला सूची जारी हुई है। इसमें आठ एडिशनल एसपी के तबादले किए गए हैं। आपको बता दें कि एक दिन पहले महकमे में सात आईपीएस और 17 आरपीएस के तबादले किए गए थे। वहीं, इससे पहले 317 आरपीएस के तबादले हुए थे।
यहां देखें किसको, कहां लगाया…
- ताराचंद : एडिशनल एसपी, कुचामन
- नेमीचंद : एडिशनल एसपी, महिला अपराध अनुसंधान सैल, नागौर
- संध्या यादव : एडिशनल एसपी, मानवाधिकार आयोग, जयपुर
- नरेश कुमार शर्मा : एडिशनल एसपी, जीआरपी, अजमेर
- किशोर सिंह : एडिशनल एसपी, एसओजी, जोधपुर
- बनवारी लाल मीणा : एडिशनल एसपी, प्रतापगढ़
- नेहा अग्रवाल : एडिशनल एसपी, क्राइम एंड विजिलेंस, जयपुर रेंज
- प्रकाश कुमार शर्मा : एडिशनल एसपी, त्वरित अनुसंधान इकाई, अलवर



