Tuesday, January 7, 2025
Homeम्हारो बीकानेररेस कम्प्यूटर ऐज्यूकेशन में क्विज कम्पीटिशन

रेस कम्प्यूटर ऐज्यूकेशन में क्विज कम्पीटिशन

Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। रानी बाजार स्थित रेस कम्प्यूटर ऐज्यूकेशन में रैपिड फायर क्विज कम्पीटिशन का आयोजन रखा गया। इसमें सामान्य ज्ञान तथा कम्प्यूटर से संबंधित प्रश्न पूछे गए। केन्द्र निदेशक फूलचन्द बांठिया ने क्विज के महत्व एवं इससे होने वाले लाभों के बारे में अवगत करवाया। कम्पीपिटशन में पुनीत सोनी प्रथम, निकिता राखेचा द्वितीय तथा पूजा सैन तृतीय स्थान पर रही।

रानी बाजार स्थित रेस कम्प्यूटर ऐज्यूकेशन में आयोजित क्विज कम्पीटिशन के विजेता प्रतियोगिता के साथ निदेशक फूलचंद बांठिया।
रानी बाजार स्थित रेस कम्प्यूटर ऐज्यूकेशन में आयोजित क्विज कम्पीटिशन के विजेता प्रतियोगिता के साथ निदेशक फूलचंद बांठिया।

केन्द्र निदेशक फूलचन्द बांठिया ने इससे पहले कम्प्यूटर क्विज कम्पीटिशन का भी आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि रेस कम्प्यूटर ऐज्यूकेशन समय-समय पर इस प्रकार की गतिविधिया करवाता रहता है, ताकि विद्यार्थियों का सर्वागीण विकास किया जा सके। कार्यक्रम का संचालन निदेशक फूलचन्द बांठिया, काउन्सलर कृतिका बाहेती तथा लेब असिस्टेन्ट करण गौर ने किया। कम्पीटिशन में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय आने वाले को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कम्पीटिशन में तनिषा गर्ग प्रथम, पुनीत सोनी द्वितीय तथा समर्थ गुप्ता तृतीय स्थान पर रहे। इनके अलावा सांत्वना पुरस्कार भी दिए गए।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular