WordPress database error: [Table 'avyd43406654370.wp6w_rank_math_redirections_cache' doesn't exist]
SELECT * FROM wp6w_rank_math_redirections_cache WHERE ( object_id = 11508 and object_type = 'post' ) OR BINARY from_url = 'bikaner-business-industry-division' ORDER BY object_id DESC

WordPress database error: [Table 'avyd43406654370.wp6w_rank_math_redirections' doesn't exist]
SELECT * FROM wp6w_rank_math_redirections WHERE status = 'active' AND ( sources like '%a:2:{s:7:\"pattern\";s:34:\"bikaner-business-industry-division\";s:10:\"comparison\";s:5:\"exact\";}%' or sources like '%bikaner%' or sources like '%business%' or sources like '%industry%' or sources like '%division%' ) ORDER BY updated DESC

WordPress database error: [Table 'avyd43406654370.wp6w_rank_math_redirections' doesn't exist]
SELECT * FROM wp6w_rank_math_redirections WHERE status = 'active' ORDER BY updated DESC

बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल चुनाव में नामी घरानों की प्रतिष्ठा दांव पर Bikaner Business Industry Division
Thursday, May 2, 2024
Homeबीकानेरबीकानेर व्यापार उद्योग मंडल चुनाव में नामी घरानों की प्रतिष्ठा दांव पर

बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल चुनाव में नामी घरानों की प्रतिष्ठा दांव पर

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सुरेश बोड़ा/बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। दो गुटों में बंट चुके बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर व्यापारिक जगत में इन दिनों तगड़ा घमासान मचा हुआ है। चुनावी समर में दस दावेदारों ने ताल ठोक रखी है। इस चुनाव में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष तौर पर कई नामी घरानों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है। लिहाजा इसमें राजनीतिक रणनीतिकार भी कूद पड़े हैं। जिससे मुकाबला बेहद दिलचस्प बन पड़ा है। चुनाव पर केवल व्यापारिक ही नहीं, बल्कि सभी क्षेत्र के लोग निगाहें गड़ाए बैठे हैं।

उल्लेखनीय है कि बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के एक गुट ने गत 19 जून को सर्वसम्मति से चुनाव कराए थे, लेकिन दूसरे गुट इसे अवैधानिक करार दे दिया। इस गुट का आरोप है कि उन्हें पुलिस के बल पर वोट देने से रोक दिया गया। ऐसे में चुनाव वैध नहीं है। यही गुट चुनाव कराने जा रहा है।

ये हैं अध्यक्ष के दावेदार

अध्यक्ष पद के लिए कुल 10 नाम आए हैं। इसमें बीकानेर हलवाई समिति के सचिव श्रीगोपाल अग्रवाल, राजस्थान उद्योग मंडल के अध्यक्ष सुभाष मित्तल, बीकानेर अनाज कमेटी के अध्यक्ष जयकिशन अग्रवाल, जैन मार्केट व्यापार मंडल के अध्यक्ष के. के. मेहता, बीकानेर जिला उद्योग संघ के प्रतिनिधि जुगल राठी, बीकानेर जिला दवा विक्रेता संघ के महावीर प्रसाद पुरोहित, बीकानेर आयरन एंड मर्चेंट एसोशियेशन के अध्यक्ष अब्दुल मजीद खोखर, बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल संरक्षक परिषद सदस्य उमाशंकर आचार्य, बीकानेर फायर वक्र्स एशोसियेशन के सचिव वीरेंद्र किराडू, बीकानेर बिल्डिंग मेटेरियल एसोसिएशन के प्रतिनिधि रमेश अरोड़ा के नाम शामिल हैं।

आवेदन वापस लेने की अंतिम तिथि छह

निर्वाचन अधिकारी सुभाष जोशी, सहायक चुनाव अधिकारी विनोद जोशी, सुरेन्द्र सिंह राजपुरोहित एवं लक्ष्मीनारायण जुनेजा ने बताया कि छह जुलाई को दोपहर 3 बजे से 5 बजे तक नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि होगी। इस चुनाव में कुल 43 संस्थाओं एवं संरक्षक परिषद के सदस्यों सहित 325 सदस्य मतदान करेंगे।

बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल अध्यक्ष पद चुनाव : एक अनार, दस बीमार

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular