Sunday, April 20, 2025
HometrendingBikaner Crime : हत्‍या करके कब्रिस्‍तान में फेंका था शव, चार जनों...

Bikaner Crime : हत्‍या करके कब्रिस्‍तान में फेंका था शव, चार जनों पर केस दर्ज

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Bikaner. Abhayindia.com बीकानेर के सदर पुलिस थाना क्षेत्र में भुट्टों का चौराहा के पास स्थित कब्रिस्‍तान परिसर में शनिवार को मिले शव का मामला हत्‍या के मामले में तब्‍दील हो गया है। मृतक स्‍वर्ण सिंह (38) के पिता की रिपोर्ट पर पुलिस ने चार जनों के खिलाफ हत्‍या के आरोप में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतक के पिता के अनुसार, मेरे बेटे से रुपये लेने के लिए हत्‍या की गई है।

पुलिस के अनुसार, मृतक के पिता सादुलशहर के करडवाला निवासी दमन सिंह पुत्र दान सिंह जटसिख ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि गोलूवाला निवासी विक्रम ब्राहमण, हनुमानगढ निवासी संदीप नाई, गोलूवाला निवासी गुलशन ओढ और संदीप ने मेरे बेटे स्‍वर्ण सिंह की हत्‍या कर दी और शव को कब्रिस्‍तान में फेंक दिया।

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 302, 34 के तहत मामला दर्ज किया है। मामले की जांच सदर थाना एसएचओ सुरेन्‍द्र पचार को सौंपी गई है।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular