Tuesday, April 22, 2025
HometrendingBikaner Crime : आर्मी अफसर के नाम पर टेंट हाउस संचालकों से...

Bikaner Crime : आर्मी अफसर के नाम पर टेंट हाउस संचालकों से ठगी

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Bikaner. Abhayindia.com बीकानेर के नयाशहर थाना क्षेत्र के तीन टेंट हाउस संचालकों के साथ ठगी का मामला सामने आया है। ठग रने खुद को आर्मी अफसर बताते हुए टेंट का सामान मंगवाने के लिए मोबाइल पर एक लिंक भेजा जिसके स्‍केन करने के बाद तीन टेंट हाउस संचालकों के खाते से हजारों रुपए निकल गए।

पुलिस के अनुसार, मुरलीधर व्‍यास कॉलोनी निवासी बुलाकी राम जाट ने बताया कि न्‍यू महालक्ष्‍मी टेंट हाउस के खाते से 60 हजार रुपए, बजरंग टेंट हाउस के खाते से 26 हजार तथा सांखला टेंट हाउस के खाते से 11 हजार रुपए की राशि निकल गई। आरोपी ने टेंट का सामान भेजकर उसका बिल बनवाने की बात कही थी। बाद में उसने एक लिंक भेजा जिसको क्लिक करते हुए तीनों टेंट संचालकों के खाते से रुपए निकल गए।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular