Thursday, January 16, 2025
Hometrendingबीकानेर में मेयर का मौका निरीक्षण जारी, जमादार को फटकार, अधिकारियों को...

बीकानेर में मेयर का मौका निरीक्षण जारी, जमादार को फटकार, अधिकारियों को दिए निर्देश

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com नगर निगम की मेयर सुशीला कंवर राजपुरोहित आज दोपहर केईएम रोड पर स्वच्छता के निरीक्षण पर पहुंची। महापौर ने केईएम रोड पर पहुंचते ही सड़क पर नाली के पानी के जलभराव को लेकर गंभीरता से स्थाई समाधान के लिए वार्ता शुरू की। महापौर ने केईएम रोड के मुख्य व्यापारियों के साथ होटल सिटी पैलेस में वार्ता की। इस दौरान महापौर के साथ निगम के निर्माण अभियंताओं की टीम साथ मौजूद रही। महापौर ने सभी से समझाइश की वर्तमान ने बनी हुई नाली आकार में छोटी होने के कारण समय के साथ बढ़े जलबहाव को झेल नहीं पाता। इसका स्थाई समाधान वर्तमान नाली के स्थान पर बड़ा नाला बनाकर आगे सार्दुल सिंह सर्किल में मिलाया जायेगा। इस छोटे नाले को ऊपर से कवर करते हुए निश्चित दूरी चैंबर छोड़े जायेंगे ताकि नाले की नियमित सफाई हो सके।

व्यापारियों की शिकायत पर पहुंची सार्वजनिक शौचालय : निरीक्षण के दौरान व्यापारियों ने सार्वजनिक शौचालय की नियमित सफाई न होने की शिकायत मिलने पर महापौर स्वच्छता निरीक्षक सहित वार्ड जमादार के साथ मौके पर पहुंची। जमादार को तुरंत प्रभाव से सफाई करने तथा भविष्य में प्रतिदिन नियमित रूप से सफाई करने के निर्देश दिए।

तकनीकी अधिकारियों के साथ केईएम रोड का किया निरीक्षण : महापौर ने वार्ता के बाद सभी तकनीकी अधिकारियों तथा व्यापारियों के साथ केईएम रोड पर पैदल चलते हुए वर्तमान में बनी नाली और जगह जगह हो रहे जलभराव की स्थिति को देखा। महापौर ने प्रेम जी प्वाइंट से लेकर सार्दुल सिंह सर्किल तक पानी निकासी को लेकर सभी संभावनाओं पर तकनीकी अधिकारियों से चर्चा की। महापौर ने व्यापारियों को विश्वास दिलाया कि यथासंभव जल्द से जल्द इस समस्या का स्थाई समाधान किया जाएगा।

फुटकर विक्रेताओं से कचरा न फैलाने तथा डस्टबिन रखने की अपील : महापौर ने निरीक्षण के दौरान एक फुटकर फल विक्रेता के ठेले के आगे पड़े कचरे को लेकर नाराजगी जताई। महापौर ने फल विक्रेता को समझाइश करते हुए कचरा ना फैलाने तथा ठेले के साथ डस्टबिन रखने की अपील की। फल विक्रेता ने अपनी गलती मानते हुए आगे से निर्देशों की पालना की बात कही।

महिला कर्मचारी द्वारा रेहड़ी खींचने पर जमादार को लगी फटकार : मौके पर निरीक्षण के दौरान महापौर ने जब एक महिला सफाईकर्मी को रेहड़ी खींचते देखा तो खासा नाराजगी जताई। महापौर ने वार्ड जमादार को फटकार लगाते हुए कहीं भी महिलाकर्मचारी से रेहड़ी न खिंचवाने के निर्देश दिए। महापौर ने कहा की सभी जमादारों को निर्देश है की रेहड़ी महिला सफाईकर्मियों से न खिंचवाई जाए। ऐसे में अगर किसी भी महिला सफाईकर्मी से रेहड़ी खिंचवाई जाती है तो संबंधित जमादार पर कार्यवाही होगी।

महापौर ने बताया की आज औचक निरीक्षण के तहत केईएम रोड का निरीक्षण किया गया। प्रतिदिन नाली में बढ़ते जलप्रवाह के कारण गंदा पानी सड़क पर आ जाता है। आज तकनीकी अधिकारियों तथा स्थानीय व्यापारियों के साथ इस समस्या के स्थाई समाधान के लिए निरीक्षण किया गया हैं। वर्तमान में बनी छोटी नाली के स्थान पर थोड़ी बड़े आकार का नाला बनाया जायेगा । इस पूरे नाले को कवर कर सार्दुल सिंह सर्किल तक ले जाकर आगे बड़े नाले से जोड़ दिया जाएगा। पूर्व में भी इस नाली की समस्या को लेकर कोशिश की गई थी किन्ही कारणों से कार्य पिछले कार्यकाल में नही हो पाया अभी जल्द से जल्द प्रशासनिक कार्यवाही कर निविदा जारी की जाएगी।

इस दौरान व्यापारी मंडल से दीपक पारीक, शंकर सोनी, सीताराम अग्रवाल, नगर निगम सहायक अभियंता संजय ठोलिया, अभियंता गीता यादव, रमेश चौधरी, रामचंद चौधरी सहित स्वच्छता निरीक्षक मुकेश पंवार आदि मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular