Sunday, May 11, 2025
Hometrendingबीकानेर में चुनावी रंगत : कांग्रेस प्रत्‍याशी के भाई ने भाजपा प्रत्‍याशी...

बीकानेर में चुनावी रंगत : कांग्रेस प्रत्‍याशी के भाई ने भाजपा प्रत्‍याशी को दिया समर्थन

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

खाजूवाला Abhayindia.com बीकानेर में चुनावी रौनक अब परवान चढ रही है। कई नित नए उलटफेर देखने को मिल रहे हैं। इस बीच, खाजूवाला से कांग्रेस प्रत्‍याशी गोविंदराम मेघवाल के बड़े भाई किशनलाल चौहान ने अपना समर्थन भाजपा प्रत्याशी डॉ. विश्वनाथ मेघवाल को दिया है। हालांकि, उन्होंने भाजपा की सदस्यता ग्रहण नहीं की, लेकिन अपना खुला समर्थन मंच के माध्यम से भाजपा प्रत्याशी डॉ. विश्वनाथ मेघवाल को दिया। गाँव नाल में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा देहात जिलाध्यक्ष जालमसिंह भाटी ने कांग्रेस छोडकऱ भाजपा में शामिल होने वाले ग्रामीण, जनप्रतिनिधियों तथा समाज सेवकों को भाजपा का दुपट्टा पहनाया तथा भाजपा की रीति-नीति से अवगत करवाया। डॉ. विश्वनाथ मेघवाल ने कांग्रेस छोडकऱ भाजपा में शामिल होने वालों को गले गलाकर उन्हें विश्वास दिलवाते हुए कहा कि हमारी कथनी और करनी में कोई फर्क नहीं है।

कांग्रेस प्रत्याशी एवं कैबिनेट मंत्री गोविन्दराम मेघवाल के बड़े भाई किशनलाल मेघवाल ने कहा कि पिछले पाँच वर्षों में विधान सभा क्षेत्र खाजूवाला के पुलिस थाना, तहसील तथा अन्य सरकारी कार्यालयों में खुले आम भ्रष्टाचार चरम सीमा पर रहा तथा आमजन का कोई भी काम बिना रुपए दिये नहीं हुआ। वहीं, लोगों पर झूठे मुकदमे करवाकर अत्याचार किया है।

कार्यक्रम में नीलकमल वैद्य, नाल बड़ी से पूर्व सरपंच जेठाराम मेघवाल, पूर्व पंचायत समिति सरदस्य भगवानाराम मेघवाल, बिरजूराम मेघवाल, पूर्व सरपंच मदन सिंह चौहान, जयमलसर पूर्व सरपंच पवन रामावत, कावनी महबूब खां, संतोष मेघवाल, पन्नालाल डण्डी पूगल, रघवीर मेघवाल कानासर, 29 आरडी से जेठाराम मेघवाल, रविदास मेघवाल पूगल, भूराराम मेघवाल भरू, भंवरसिंह वार्ड पंच व ओमाराम नायक छोटीनाल सहित कई लोग शामिल हुए।

Ad Ad Ad Ad
- Advertisment -

Most Popular