नई दिल्ली Abhayindia.com राजस्थान विधानसभा चुनाव-2023 को लेकर कांग्रेस अब अपने प्रत्याशियों की चौथी सूची कभी भी जारी कर सकती है। इस सूची में 64 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान होने की संभावना है। शेष सीटों को अभी होल्ड रखा जा रहा है।
आपको बता दें कि टिकट वितरण को लेकर आज राजधानी दिल्ली में कांग्रेस की केन्द्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की अहम बैठक हुई है। इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी और वरिष्ठ कांग्रेस नेता बैठक में शामिल हुए। बताया जा रहा है कि इस बैठक में करीब 64 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम फाइनल करने पर सहमति बन गई है।
इस बैठक में स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष गौरव गोगोई, राजस्थान के पर्यवेक्षक मधु सूदन मिस्त्री, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, सीडब्ल्यूसी सदस्य सचिन पायलट, प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, सी.पी.जोशी के अलावा सह प्रभारी अमृता धवन, वीरेन्द्र राठौड़ और काजी निजामुद्दीन समेत अन्य सदस्य शामिल हुए।