








बीकानेर Abhayindia.com 11 KV दीपावली पूर्व विद्युत रख-रखाव के लिए 21 अक्टूबर को विभिन्न क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
बीकेईएसएल के अनुसार, प्रातः 07:00 से 10:00 बजे तक गढ कॉलोनी, महिला थाना, मरूधर कॉलोनी, पवनपुरी सैक्टर 6-7, वैशालीपुरम, 220 केवी जीएसएस (बैक साइड एरिया), द्वारकापुरी, तिलक नगर का कुछ हिस्सा, पी.एच.ई.डी. नंबर 1 व 3, विष्णु नगर, पूर्णाराम भट्टा, सूरजपुरा, वैशालीपुरम, 80 फीट रोड, ठाकुर जी मन्दिर के पास, डी1 एरिया – लेगा बाड़ी श्रीरामसर, मेघवालों का मोहल्ला, आदर्श नगर, पानी टंकी, कल्ला कॉलोनी, रामसागर कुआं, करमीसर का क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।





