




जयपुर Abhayindia.com राजस्थान विधानसभा चुनाव-2023 के लिए कांग्रेस के प्रत्याशियों की पहली सूची का इंतजार लंबा होता जा रहा है। इस बीच, टिकटों की घोषण को लेकर एक सवाल पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का अहम बयान सामने आया है।
सीएम गहलोत ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि आज स्टेट कमेटी की बैठक है और कल सीईसी की बैठक होगी। उम्मीद करते हैं कि उसमें नाम स्पष्ट हो जाए। गहलोत ने कहा कि ये हाईकमान तय करता है कि घोषणा कब करनी है। हालांकि, प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
इधर, पार्टी के जानकार सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस पार्टी भाजपा के प्रत्याशियों की पहली सूची के बाद बदले राजनीतिक माहौल को ध्यान में रखते हुए फूंक-फूंक कर कदम रख रही है। इसी के चलते टिकटों की घोषणा में देरी हो रही है। बहरहाल, उम्मीद जताई जा रही है कि बुधवार को होने वाली सीईसी की अहम बैठक के बाद पार्टी पहली सूची जारी कर सकती है।





