जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में विधानसभा चुनाव 2023 को देखते हुए जल्द ही चुनाव आचार संहिता लागू होने वाली है। इस बीच, तबादलों का दौर भी तेज हो रहा है। राज्य सरकार ने सोमवार रात 20 आईएएस और 20 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं।
आईएएस अधिकारियों की तबादला सूची…
डॉ. आरूषि अजेय मलिक : संभागीय आयुक्त-जयपुर
कृष्ण कुणाल : सचिव, अल्पसंख्यक मामलात एवं वक्फ विभाग
संदेश नायक : प्रबंध निदेशक, राजफैड
खजान सिंह : सदस्य, राजस्थान कर बोर्ड
कन्हैया लाल स्वामी : आयुक्त, कृषि एवं पंचायती राज (कृषि)
मनीषा अरोड़ा : आयुक्त, परिवहन विभाग
चिनमयी गोपाल : प्रबंध निदेशक, रूडा
पीयुष सांभरिया : महानिरीक्षक, पंजीयन एवं मुद्रांक
वासुदेव पालावत : आयुक्त, उदयपुर नगर निगम लगाया है।
डॉ. खुशाल यादव : संयुक्त सचिव, ऊर्जा
डॉ. मंजू : अतिरिक्त आयुक्त, आबकारी विभाग
मुहम्मद जुनैद : अतिरिक्त आयुक्त द्वितीय, ईजीएस
सलोनी खेम : अतिरिक्त आयुक्त, उद्योग संवर्धन ब्यूरो
ऋषभ मंडल : अतिरिक्त आयुक्त, वाणिज्यिक कर विभाग
गिरधर : संयुक्त सचिव, उद्योग विभाग।
आईपीएस अधिकारियों की तबादला सूची…
डीआईजी प्रीति चंद्रा आरएसी जयपुर
ओमप्रकाश एसडीआरएफ
जिलों में बदले एसपी…
देवेन्द्र विश्नोई : झुंझुनूं
श्याम सिंह : भीलवाड़ा
मनीष त्रिपाठी : केकड़ी
कृष्णचंद्र : शाहपुरा
राजेश कुमार यादव : गंगापुर सिटी
नरेन्द्र मीणा : दूदू
इनके भी हुए तबादले…
लक्क्ष्मण दास : साइबर क्राइम पुलिस मुख्यालय
हनुमान प्रसाद मीणा : डीसीपी यातायात जोधपुर
राजेश कुमार कावंट : डीसीपी क्राइम जयपुर
रमेश मौर्य : डीसीपी मुख्यालय जोधपुर
राजकुमार गुप्ता : सुरक्षा
आलोक श्रीवास्तव : एसओजी जयपुर
पूजा अवाना : जीआरपी अजमेर
आदर्श सिद्धू : आरएसी नई दिल्ली
राजेन्द्र कुमार मीणा : डीसीपी क्राइम जोधपुर
सुशील कुमार मीणा : आरएसी जयपुर
सुजीत शंकर : सहायक पुलिस अधीक्षक चौमूं
नारायण टोगस : डीसीपी जयपुर मेट्रो