Thursday, January 16, 2025
Hometrendingश्राद्ध पक्ष प्रारम्भ, पितृ प्रसन्न कैसे होते हैं? जानें...

श्राद्ध पक्ष प्रारम्भ, पितृ प्रसन्न कैसे होते हैं? जानें…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com आज पूर्णिमा से ही श्राद्ध पक्ष प्रारम्भ हो गया है। पितरों के लिए घर में बने भोजन का कुछ अंश गाय और कौए को खिलाएं। गीता का सातवें अध्याय का पाठ करने से पितृ प्रसन्न होते हैं। लोहे, काले रंग के कपड़े और तेल का दान वर्जित होता है। पितृ ही लक्ष्मी, वैभव और समृद्धि के कारक होते हैं।

ॐ पितृ देवतायै नमः ।।

ॐ कारण शरीराय विद्महे दिव्य देहाय धीमहि तन्नो पितृ प्रचोदयात ।।

आरोग्य और सौभाग्य की प्राप्ति के लिए मन्त्र

देहि सौभाग्यम्  आरोग्यम देहि में परमं सुखम।

रूपम देहि जयं देहि यशो देहि द्विषो जहि।।

विष्णु पत्नीम् क्षमाम देवी माधवी माधव प्रियाम।

लक्ष्मी प्रिय सखीं देवी नमाम्यच्युतवल्लभाम।।

अकाल मृत्यु हरणम् सर्व व्याधिविनाशनम।

विंष्णो: पादोदकम पीत्वा पुनर्जन्म न विद्यते।।

ॐ महा लक्ष्मी च विद्महे विष्णु पत्नी

च धीमहि तन्नो लक्ष्मी प्रचोदयात ।

ॐ महा लक्ष्मी नमः ।

ॐ स्वस्ति ।।

शास्त्रानुसार श्राध्द निर्णय संवत 2080 यानि ईस्वी सन 2023

29-09-2023

पूर्णिमा व प्रतिपदा

30-09-2023

द्वितीया श्राध्द

01-10-2023

तृतीया श्राध्द

02-10-2023

चतुर्थी श्राध्द

03-10-2023

पंचमी श्राध्द

04-10-2023

षष्ठी तिथि श्राध्द

05-10-2023

सप्तमी का श्राध्द

06-10-2023

अष्टमी का श्राध्द

07-10-2023

नवमी का श्राध्द

08-10-2023

दशमी का श्राध्द

09-10-2023

एकादशी का श्राध्द

10-10-2023

कोई श्राद्ध नहीं

मघा श्राद्ध

11-10-2023

द्वादशी का श्राध्द व

सन्यासी श्राध्द

12-10-2023

त्रयोदशी का श्राध्द

13-10-2023

चतुर्दशी श्राध्द अपमृत्यु वालों का श्राध्द।

चतुर्दशी को सामान्य मृत्यु वालों का अमावस्या को श्राध्द होता है।

14-10-2023

अमावस्या श्राध्द व सर्वपितृ व अज्ञात तिथि वालों का श्राध्द।

15-10-2023

मातामह श्राध्द

-भैरव रतन बोहरा, बीकानेर

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular