Tuesday, April 22, 2025
HometrendingBikaner News : वरिष्ठ नागरिकों के लिए निःशुल्क जीवन सहायक उपकरण वितरण...

Bikaner News : वरिष्ठ नागरिकों के लिए निःशुल्क जीवन सहायक उपकरण वितरण शिविर 24 को

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Bikaner. Abhayindia.com राष्ट्रीय वयोश्री योजना योजनान्तर्गत एलिम्को के माध्यम से बीकानेर में पूर्व में चिन्हित व एसेसमेन्ट किए जा चुके 440 वरिष्ठ नागरिकों के लिए सहायक उपकरण वितरण शिविर 24 सितम्बर से ब्लॉकवार आयोजित किया जाएगा।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक एलडी पंवार ने बताया कि राष्ट्रीय वयोश्री योजना में बीकानेर ब्लॉक (शहरी एवं ग्रामीण) का शिविर सावित्री बाई फूले महाविद्यालय स्तरीय महिला छात्रावास, राजकीय महारानी सुदर्शना महाविद्यालय के सामने, बीकानेर में 24 सितम्बर को आयोजित किया जाएगा।

इसी के साथ कोलायत एवं बज्जू ब्लॉक का शिविर पंचायत समिति परिसर, कोलायत में आयोजित किया जावेगा। नोखा (शहरी एवं ग्रामीण) एवं पांचू ब्लॉक का शिविर डॉ. बी.आर. अम्बेडकर राजकीय छात्रावास, रायसर रोड़, नोखा में आयोजित किया जाएगा। श्रीडूंगरगढ ब्लॉक (शहरी एवं ग्रामीण) का शिविर पंचायत समिति परिसर, श्रीडूंगरगढ़ में आयोजित किया जावेगा। खाजूवाला एवं पूगल ब्लॉक का शिविर डॉ.बी.आर. अम्बेडकर राजकीय छात्रावास, पुलिस थाने के पास, पूगल में आयोजित किया जावेगा।

लूणकरणसर ब्लॉक का शिविर डॉ.बी.आर. अम्बेडकर राजकीय छात्रावास, धानमण्डी रोड़, लूणकरणसर में आयोजित किया जावेगा। सभी वरिष्ठ नागरिकों को मोबाईल पर मैसेज एवं दूरभाष के माध्यम से शिविर के स्थान, समय के सम्बंध में सूचित किया जा रहा है। इन शिविरों में चिन्हित वरिष्ठ नागरिकों को व्हीलचेयर, श्रवण यंत्र, छड़ी, टेट्रा पोड आदि वितरण किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि जिले के सभी पंचायत समिति एवं शहरी क्षेत्र में जिला स्तर एवं नगर पालिका स्तर पर 25 जुलाई 2022 से 05 अगस्त 2022 तक कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण हेतु एसेसमेंट शिविर का आयोजन किया गया था। इन एसेसमेंट शिविरों में  440 वरिष्ठ नागरिकों का चिन्हिकरण किया गया।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular