







Bikaner. Abhayindia.com नयाशहर थाना क्षेत्र में धोखाधड़ी कर टेंट हाउस का सामान कबाड़ी को बेचने का मामला सामने आया है। पुलिस ने परिवादी टेंट हाउस के संचालक की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, मुरलीधर व्यास कॉलोनी निवासी अनिल पुरोहित ने बताया कि आचार्यों का चौक निवासी अंकित आचार्य मेरे जस्सूसर गेट स्थित भानु टेंट हाउस और पारीक चौक स्थित कान्हा टेंट हाउस पारीक चौक से टेंट का सामान लेकर गया और उसे कबाड़ी को बेच दिया। पुलिस ने आईपीसी की धारा 420, 406, 120बी के तहत मामला दर्ज किया है। मामले की जांच हैडकांस्टेबल देवाराम को सौंपी गई है।



