जयपुर Abhayindia.com राजस्थान विधानसभा चुनाव के टिकट के लिए कांग्रेस में दावेदारों की संख्या लगातार बढती जा रही है। इस बीच, करौली में प्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री एवं पर्यवेक्षक प्रतापसिंह खाचरियावास तथा राज्य बीज निगम अध्यक्ष धीरज गुर्जर के दौरे के दौरान कांग्रेस टिकट के दावेदारों के समर्थकों के बीच सर्किट हाउस परिसर में मारपीट हो गई। काफी समझाइश के बाद मामला शांत हो सका।
घटनाक्रम के अनुसार, कांग्रेस के पर्यवेक्षक व मंत्री खाचरियावास और राज्य बीज निगम अध्यक्ष धीरज गुर्जर करौली के सर्किट हाउस पहुंचे। इस दौरान टिकट के दावेदार खेमों में बंट गए और आमने-सामने होकर नारेबाजी करने लगे। देखते ही देखते हुए उनमें धक्का-मुक्की होने लगी। इस दौरान दोनों दावेदारों के समर्थक भिड़ पड़े और लात घूंसे चल गए। मौके पर मौजूद पुलिस को उन्हें अलग-अलग करने के लिए काफी मशक्कत करनी पडी। इसके बाद मामला शांत हुआ।
इस मामले को लेकर खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने कहा कि मेरे सामने कुछ नहीं हुआ। गाड़ी में खड़े होकर बोल रहा था तो कार्यकर्ता ने ध्यान से उन्हें सुना। उस समय कुछ नहीं हुआ। इसके बाद मैं और धीरज गुर्जर कमरे में आ गए। बाद में अतिउत्साह में कुछ युवाओं में आपस में छोटा-मोटा हो गया। उत्साह में दो दावेदारों के समर्थक आपस में नारे लगाते हैं तो छोटा-मोटा हो जाता है। कांग्रेस एक अनुशासित पार्टी है, इस तरह की छोटी-मोटी बातों पर ध्यान नहीं देना चाहिए।