Tuesday, April 22, 2025
HometrendingBikaner News : अनियमितताएं पाए जाने पर 11 मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र...

Bikaner News : अनियमितताएं पाए जाने पर 11 मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलंबित

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Bikaner. Abhayindia.com जांच के दौरान विभिन्न अनियमितताएं पाए जाने पर 11 मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलम्बित किए गए हैं।

अनुज्ञापन प्राधिकारी एवं सहायक औषधि नियंत्रक देवेंद्र कुमार केदावत ने बताया कि नाल स्थित हैल्थ केयर फार्मेसी, नोखा स्थित श्री चौधरी मेडिकल एंड जनरल स्टोर के अनुज्ञापत्र 5 दिनों के लिए, गाढवाला स्थित अमित मेडिकल एंड जनरल स्टोर का अनुज्ञापत्र 7 दिन के लिए, नोखा स्थित चौधरी मेडिकोज एवं ब्रह्माणी मेडिकल एंड जनरल, उदयरामसर स्थित श्याम मेडिकल एंड जनरल स्टोर, सत्तासर स्थित तनुज मेडिकल स्टोर, बीठनोक स्थित अंजली मेडिकल स्टोर, गजनेर स्थित बाबा रामदेव मेडिकल एंड जनरल स्टोर के अनुज्ञापत्र 10 दिनों के लिए, श्री डूंगरगढ़ स्थित बीकानेर सहकारी उपभोक्ता होलसेल भंडार लिमिटेड का अनुज्ञापत्र 15 दिनों के लिए तथा जयसिंहदेसर मगरा स्थित गुरु कृपा मेडिकल स्टोर का अनुज्ञापत्र 20 दिनों के लिए निलंबित कर दिए गए हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular